Thursday, May 2, 2024
Homeभारतकोरोना का कहर: देश में 10 लाख के करीब पहुंचे एक्टिव मामले

कोरोना का कहर: देश में 10 लाख के करीब पहुंचे एक्टिव मामले

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 83,809 नए मामले सामने आए हैं और देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 49,30,236 तक पहुंच गया है।

देश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नये मामलों के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 9,90,061 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान 1054 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 80776 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 79,292 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 38,59,399 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 78.28 प्रतिशत है।

वहीं आईसीएमआर के अनुसार सोमवार को देशभर में 10.72 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये गये। अब तक देश में कोरोना वायरस के 5.83 करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं।

टॉप न्यूज