लावा ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन जेड66

स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जेड66 लांच कर दिया है। लावा जेड66 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,777 रुपये रखी गई है।

लावा ने इस स्मार्टफोन को मरीन ब्लू, बैरी रेड और मिडनाइट ब्लू, तीन रंगों में उतारा है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स से की जा रही है, जल्द ही इसकी बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी की जाएगी।

लावा जेड66 में 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.08 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 दिया गया है।

लावा जेड 66 में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल तथा 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें स्क्रीन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में फिल्टर के साथ ब्यूटी मोड, नाइट मोड, एचडीआर मोड, बर्स्ट मोड, पैनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमे 3950 एमएएच की बैटरी दी गई है।