विश्व कप शूटिंग स्पर्धा में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, चिंकी यादव बनी नम्बर वन खिलाड़ी

दिल्ली में खेली जा रही विश्व कप शूटिंग स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक दिलाने वाली मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की स्टॉर खिलाड़ी चिंकी यादव 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेन्ट में 1110 रेटिंग प्वाइंट के साथ विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी बन गई है। इसी तरह वर्ल्ड कप में एक-एक स्वर्णरजत और कांस्य पदक देश को दिलाने वाले अकादमी के स्टॉर खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 1039 रेटिंग प्वाइंट के साथ विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी बन गए हैं।

विश्व स्तर पर चिंकी यादव और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को प्राप्त इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को तथा कांस्य पदक विजेता सुनिधि चौहान को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने सिंगापुर की साइक्लोजिस्ट सुश्री संजना किरणकोच श्री जसपाल राणा एवं सुश्री सुमा शिरूर तथा सभी प्रशिक्षकों को बधाई दी।

विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार देश के लिए पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन मिक्स्ड इवेन्ट में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान की जोड़ी ने यूएसए के खिलाड़ियों को 31-15 अंकों से शिकस्त देकर कांस्य पदक अर्जित किया।

विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता की मैडल टेली में 23 पदकों के साथ भारत शीर्ष स्थान पर है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अब तक 11 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य पदक देश को दिलाए हैं। विश्व कप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा 3 स्वर्णएक रजत और एक कांस्य सहित कुल पाँच पदकों का अमूल्य योगदान रहा है।