Saturday, April 20, 2024
Homeभारतबेघरों को 100 दिनों में घर देगी महाराष्ट्र सरकार, लांच की नई...

बेघरों को 100 दिनों में घर देगी महाराष्ट्र सरकार, लांच की नई योजना

महाराष्ट्र सरकार ने एक नई योजना लांच की है। इसके तहत राज्य के 8.82 लाख बेघरों को 100 दिनों अंदर घर दिए जाएंगे। ये घर ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे। घर बनाने का काम अगले साल 21 फरवरी से शुरू किया जाएगा।

महाआवास योजना नाम के नाम के इस स्कीम के लिए करीब 4 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योजना को लांच करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बढिय़ा क्वालिटी के घर बनाने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि मकान पक्का और अच्छी गुणवत्ता के हों। वे इतने आदर्श और सुंदर होने चाहिए कि दूसरे राज्यों के लोग उन्हें देखने आएं।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने इसे पूरा करने के लिए महाआवास योजना में कई बदलाव किए हैं। ठाकरे ने कहा कि हम लोगों को मकान बनाने के लिए न केवल अनुदान देंगे, बल्कि ये भी देखेंगे कि उन्हें जमीन मिले और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं हों।

टॉप न्यूज