महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू: पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश

Pune lockdown updates

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे में फिलहाल स्कूल और कॉलेजों को 28 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।

पुणे की शिवाजी नगर विधानसभा सीट से विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने ट्वीट कर बताया कि पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होटल्स, रेस्टोरेंट और बार को अब रात में केवल 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। स्कूल और कॉलेजों को 28 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके अलावा पुणे में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही गई है. इसके अलावा शादी समारोह, सम्मेलन और रैली में सिर्फ 200 लोगों को ही सम्मिलित होने की अनुमति होगी। यही नहीं सभी तरह कार्यक्रम के लिए पुलिस की लिखित अनुमति अनिवार्य कर दी गई है।

वहीं पुणे में मायक्रो कॉन्टेंटमेंट फिर से शुरू करने की बात कही गई है। फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं है, लेकिन रात 11 बजे के बाद बेवजह घूमनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी।