राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट सहित तीन ट्रस्टों की जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम का गठन

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, राजीव गांधी फाउंडेशन और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसका मुख्य काम इन ट्रस्टों की फंडिंग और इसके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करना होगा। इस समिति का नेतृत्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष निदेशक करेंगे।
आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया है। यह समिति पीएमएलए, आयकर अधिनियम, एफसीआरए आदि के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के नियमों के उल्लंघन की जांच करेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष निदेशक समिति का जिम्मा संभालेंगे।

https://twitter.com/PIBHomeAffairs/status/1280728273941491713?s=19