नोकिया ने बजट रेंज में लांच किये दो नए स्मार्टफोन

New Gadgets news

HMD Global ने अपने दो नए नोकिया स्मार्टफोन Nokia 5.4 और Nokia 3.4 भारत में लांच कर दिए हैं। Nokia 5.4 की बिक्री 17 फरवरी से Flipkart और Nokia India की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी।

जबकि Nokia 3.4 की प्री-बुकिंग नोकिया वेबसाइट पर शुरू हो  चुकी है और इसकी बिक्री 20 फरवरी से शुरू होगी। इसे Nokia वेबसाइट, Amazon, Flipkart और प्रमुख रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता हैं।

Nokia 5.4 के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। इसे डस्क और पोलर नाइट कलर में उतारा गया है।

वहीं Nokia 3.4 के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।  कंपनी ने इसे चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर में उतारा है।

Nokia 5.4

नोकिया 5.4 नैनो डुअल-सिम ऑप्शन दिया गया है। ये एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसे भविष्य में एंड्रॉयड 11 अपडेट भी मिलेगा। फोन में 6.39 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया वहै।

इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। इसका स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसके अलावा इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेंसर में एमिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप दिया गया है।

फोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट का बटन दिया गया है। वहीं फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Nokia 3.4

Nokia 3.4 नैनो डुअल-सिम ऑप्शन के साथ आएगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है, जिसे भी भविष्य में एंड्रॉयड 11 का अपडेट भी मिलेगा। इसमें 6.39-इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज मिलती है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 3.4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसे एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में नोकिया 3.4 समार्टफोन नोकिया 5.4 के समान है। नोकिया 3.4 फोन में भी 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।