केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लांच किया देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर

CNG tractor, Nitin Gadkari, CNG technology

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार 12 फरवरी को राजधानी दिल्ली में देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सीएनजी ट्रैक्टर विभाग के स्टैंडर्ड निश्चित किए गए हैं और इसका सर्टिफिकेशन हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब देश का कोई भी मैनुफैक्चरर सीएनजी स्टैंडर्ड का इस्तेमाल कर ट्रैक्टर बना सकता है और बाजार में ला सकता है। देश के पहले सीएनजी ट्रैक्टर की लांचिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पुरुषोत्तम रुपला और वीके सिंह भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ट्रैक्टरों के लिए सीएनजी टेक्नोलॉजी डीजल की तुलना में 85 फीसदी कम प्रदूषण करेगा। किसान हर वर्ष लगभग 1.5 लाख रुपये ईंधन पर बचत कर पायेंगे। इसके साथ यह किसानों के लिए अतिरिक्त आय का भी साधन बनेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए गाँव, गरीब और किसान को आत्मनिर्भर बनाना है। यह शुरुआत इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।