देश में कोविड-19 के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, नहीं थम रहा संक्रमण

देश में सामने आ रहे कोरोना वायरस से संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। देश मे पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47,905 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 86,83,916 पर पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना के 4,89,294 एक्टिव मामले हैं। जो देश के कुल कोरोना संक्रमण के मामलों का 5.63 प्रतिशत है।

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 52,718 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं और अब तक 80,66,501 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश मे कोरोना की रिकवरी की दर 92.89 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 550 लोगों की मौत हुई है। जबकि अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1,28,121 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.47  प्रतिशत है।