देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के नये मामले

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 45,209 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 90,95,807 हो गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों के दोरान कोरोना संक्रमण से 501 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक 1,33,227 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 93.70 प्रतिशत है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 43,493 लोग स्वस्थ हुये हैं और अब तक 85,21,617 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 4,40,962 एक्टिव केस हैं।