Friday, March 29, 2024
Homeभारतनोकिया भारत में लांच करेगी अपना पहला लैपटॉप, फ्लिपकार्ट पर 18 दिसंबर...

नोकिया भारत में लांच करेगी अपना पहला लैपटॉप, फ्लिपकार्ट पर 18 दिसंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग

Nokia PureBook X14 में 8GB DDR4 RAM और 512GB NVMe SSD के साथ ही इंटेल i5 10th Gen क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

नोकिया ने पहले लैपटॉप Nokia PureBook X14 लैपटॉप के लांच की घोषणा कर दी है।  Nokia PureBook X14 की प्री-बुकिंग 18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस लैपटॉप की कीमत भारत में 59,990 रुपये रखी गई है।

Nokia PureBook X14 में 8GB DDR4 RAM और 512GB NVMe SSD के साथ ही इंटेल i5 10th Gen क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में विंडोज 10 ओएस, 14 इंच की फुल एचडी LED बैकलिट स्क्रीन दी गई है, जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की 86 प्रतिशत प्रतिशत है।

Nokia PureBook X14 का वजन 1.1 किलोग्राम है। केवल 16.8mm की मोटाई वाला यह लैपटॉप काफी स्लीक डिजाइन वाला है। इस लैपटॉप में डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट दिया गया है। वहीं बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इस लैपटॉप में आपको 1.1 Ghz टर्बो GPU के साथ इंटीग्रेटेड इंटेल UHD 620 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।

वहीं 8 घंटे की बैटरी लाइफ वाली बैटरी के लिए 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 3.1, यूएसबी 2.0, सिंगल HDMI पोर्ट और एक RJ45 पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में सिंगल ऑडियो आउट पोर्ट और एक माइक पोर्ट भी दिया गया है।

टॉप न्यूज