देश में लगातार कम हो रही है कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या

भारत की मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या में कुल पॉजिटिव मामलों का योगदान केवल 2.47 प्रतिशत है।

देश में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट का रुख जारी है। शुक्रवार को यह संख्‍या घटकर 2.54 यानि कि 2,54,254 लाख हो गई है। 179 दिनों के बाद यह संख्‍या सबसे कम है। भारत की मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या में कुल पॉजिटिव मामलों का योगदान केवल 2.47 प्रतिशत है।

देश में हाल के दिनों में दैनिक नये मामलों की संख्‍या लगभग 20,000 रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 20,035 नये मामले दर्ज हुए, जबकि इस दौरान 23,181 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 35 दिनों से दैनिक नये मामलों की तुलना में अधिक मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट हो रही है।

कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या लगभग 99 लाख के करीब पहुंच गई गई है। ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 96,29,207 हो गया है। नये मामलों की तुलना में नये मरीजों के ठीक होने की संख्‍या में भी सुधार हुआ है। आज रिकवरी दर 96.08 प्रतिशत दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटों में मौत के 256 मामले दर्ज हुए हैं। नये मरीजों के 80.47 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों व केन्‍द्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 58 मरीजों की मौत हुई है, जबकि केरल और पश्चिम बंगाल में गुरुवार को क्रमश: 30 तथा 29 लोगों की जान गई। वहीं पिछले 7 दिनों से रोज़ाना 300 से कम मरीजों की मौत हुई है। इससे मृत्‍यु दर कम सुनिश्चित हुई है। मौजूदा मृत्‍यु दर 1.45 प्रतिशत है।