Sunday, March 30, 2025
HomeदेशIndian Railways का ऑपरेशन मेरी सहेली: रेलवे ने हजारों महिला यात्रियों को...

Indian Railways का ऑपरेशन मेरी सहेली: रेलवे ने हजारों महिला यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया सुरक्षित

Operation Meri Saheli: महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन “मेरी सहेली” जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस जागरूकता अभियान के तहत महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना और उन्‍हे किसी भी प्रकार के संकट से सुरक्षित रखने के लिए आवश्‍यक कदम उठाना है।

“ऑपरेशन मेरी सहेली” के तहत रेलवे सुरक्षा बल, पश्चिम मध्‍य रेलवे द्वारा वर्ष 2025 में अब तक 15,599 महिला यात्रियों को सु‍रक्षित यात्रा के लिए सहायता प्रदान करते हुए उन्‍हे उनके गंतब्‍य तक सुरक्षित रूप से पहॅुचाने में मदद की गई।

ऑपरेशन मेरी सहेली का उद्देश्य

ऑपरेशन “मेरी सहेली” का मुख्‍य उद्देश्य महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए है, ताकि महिला यात्री यात्रा के दौरान आत्‍मविश्‍वास और सुरक्षित महसूस करें। इसके अतिरिक्‍त, आरपीएफ ने महिला यात्रियों को सुरक्षा उपायों और जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी है, ताकि उन्‍हे किसी भी संकट की स्थिती में त्‍वरित सहायता मिल सकें।

ऑपरेशन मेरी सहेली के तहत उठाये गए कदम और उपाय

आरपीएफ ने महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए विभिन्‍न पहलुओं पर ध्‍यान केंद्रित किया है, जिसके तहत रेलवे स्‍टेशनों और ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ कर्मी तैनात किए गए है। महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही हैा इसके तहत आरपीएफ द्वारा महिला यात्रियों को सुरक्षा उपायों, जैसे कि चोरी, छेडछाड और आपातकालीन स्थिती में किस तरह से मदद प्राप्‍त की जा सकती है, पर जानकारी दी जाती है। महिला यात्रियों की शिकायत या समस्‍या का त्‍वरित समाधान सुनिश्चित किया गया हैा आरपीएफ ने यात्रियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए 24 घंटे उपलब्‍ध एक विशेष हेल्‍पलाइन नंबर 139 भी जारी किया हैा

रेल प्रशासन महिला यात्रियों से अपील करता है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहें और किसी भी समस्‍या या संकट में आरपीएफ से तुरंत संतर्क करें। आरपीएफ की विशेष हेल्‍पलाइन और सुरक्षा उपायों का सही उपयोग करके महिला यात्री अपनी यात्रा को सुरक्षित और आत्‍मविश्‍वासपूर्ण बना सकती है।

महिला यात्री यात्रा के दौरान बरतें सावधानियां 

* यात्रा के दौरान अपने सामान और व्‍यक्तिगत सुरक्षा पर ध्‍यान दें।
* ट्रेन या स्‍टेशन पर किसी भी संदिग्‍ध व्‍यक्ति से सावधान रहें।
* किसी भी समस्‍या की स्‍थिती में तुरंत आरपीएफ हेल्‍पलाइन 139 या नजदीकी पुलिस स्‍टेशन से संपर्क करें।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu