चीन से युद्ध हुआ तो पाकिस्तान भी हो जायेगा शामिल: कैप्टन अमरिन्दर सिंह

भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत और चीन के बीच जंग के हालात बनते हैं तो फिर ऐसे में पाकिस्तान भी इसमें शामिल हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि 1962 के युद्ध में जिस तरह से चीन को करारा जवाब मिला था, वैसा ही अभी मिलना चाहिए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चीन तिब्बत के पठार से हिंद महासागर तक, इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। ऐसे में भारत को अपनी सेना को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चीन हिमाचल प्रदेश के इलाके की मांग कर रहा है। वो सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की डिमांड कर रहा है। आप इसे सेना के दम पर ही रोक सकते हैं। अगर हम मजबूत रहेंगे तो सामने वाले को तीन गुना सोचना होगा।

मीडिया से खास बातचीत करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि मेरी बातों को याद रखिएगा, अगर चीन के साथ जंग हुई तो इसमें पाकिस्तान भी शामिल हो जाएगा। चीन के सैनिक कोई पहली बार गलवान नहीं आए हैं।

उन्होंने कहा कि साल 1962 में भी वे यहां आए थे, लेकिन सच्चाई ये है कि इस वक्त हम उस वक्त के मुकाबले काफी ज्यादा अच्छे हालात में हैं। इस वक्त वहां हमारी सेना की 10 ब्रिगेड वहां तैनात हैं। चीन बड़ा ही बेवकूफ होगा अगर वो ये सोचता है कि हम पर वो चढ़ाई कर देगा। 1967 में खूनी झड़प हुई थी और फिर से ऐसा ही होगा।