पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने पीएम मोदी को किया सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी स्थित गवर्नमेंट हाउस में आयोजित एक विशेष समारोह में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के गवर्नर-जनरल महामहिम सर बॉब डाडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (जीसीएल) से सम्मानित किया। इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त करने वाले व्यक्ति को ‘चीफ’ की उपाधि दी जाती है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोर्ट मोरेस्बी में भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन से इतर फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सित्वेनी लिगामामादा राबुका के साथ  मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री ने यह स्मरण किया कि एफआईपीआईसी का शुभारंभ उनकी नवंबर 2014 में हुई फिजी यात्रा के दौरान किया गया था। उसके बाद से प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) के साथ भारत का सहयोग निरंतर मजबूत हुआ है।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच गहरी और बहुआयामी विकास साझेदारी की समीक्षा की तथा क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, जलवायु कार्रवाई, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष जाहिर किया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत बनाने के बारे में भी सहमति व्यक्त की।

फिजी के राष्ट्रपति महामहिम रातू विलियम मैवालिली काटोनिवेरे की ओर से प्रधानमंत्री सित्वेनी लिगामामादा राबुका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिजी गणराज्य के सर्वोच्च सम्मान ‘द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (सीएफ)’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मान के लिए फिजी की सरकार और जनता को धन्यवाद दिया तथा इसे भारत की जनता तथा दोनों देशों के बीच एक विशेष और चिरस्थायी संबंध स्थापित करने में  प्रमुख भूमिका निभाने वाली फिजी-भारतीय समुदाय की पीढ़ियों को समर्पित किया।