WCRMS के आंदोलन का असर, प्वॉइन्ट्समैन की ड्यूटी 12 घंटे से 8 घंटे करने PCOM ने DRM को लिखा पत्र

रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेहनत कश प्वॉइन्ट्समैन रेल कमचारियों की ड्यूटी 12 घटे से घटाकर 8 घंटे समेत अन्य ज्वलंत मांगे को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलो के प्रमुख स्टेशनो पर 23 नवम्बर से शुरू हुए कमिक जंगी प्रदर्शन के बाद पश्चिम मध्य रेल जोन मुख्यालय के आला अधिकारी हरकत में आए।

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि रेल मजदूर संघ की मांग को जायज ठहराते हुए विगत देर शाम प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ( PCOM ) पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मुकुल जैन ने अपने लेटर हेड पर जबलपुर, कोटा, भोपाल के मंडल रेल प्रबंधको ( DRM ) को प्वॉइन्ट्समैन के ड्यूटी रोस्टर को पूर्व की भांति 8 घंटे करने के लिए पत्र प्रेषित किया। जिसमें मंडलों को त्वरित कार्यवाही करने का कहा गया है।

गौरतलब है कि एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष व संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर के आह्वान पमरे के तीनों मंडलों के प्रमुख स्टेशनों पर प्वांइट्समैन कर्मचारियों डब्ल्यूसीआरएमएस के नेतृत्व में आन्दोलित हैं।

भोपाल, कोटा तथा जबलपुर मंडल में कटनी, सागर, सतना, दमोह आदि स्टेशनों में जंगी प्रदर्शन जारी है। मुख्यालय के उक्त पत्र से संघ के कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, संयुक्त महामंत्री एसके वर्मा, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, महिला महामंत्री श्रीमति सविता त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, अशोक यादव, जेपी मीना, दीना यादव, दीपक केसरी, आरए सिंह, रोशन यादव, एसआर बाउरी, संदीप श्रोती आदि तथा प्वांइट्समैन कर्मियो ने उनकी मांगें पूरा होने को उम्मीद बढ़ गई है।