संसद सत्र से पहले बोले पीएम मोदी: जो बाहु में वैक्सीन लगवाते हैं वो बनते हैं बाहुबली

आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के लिये संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार कल शाम कोरोना वायरस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है। हम चाहते हैं कि देश को महामारी के बारी में सही जानकारी दी जाए।

पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी व्यावहारिक सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सके और कमियों को भी ठीक किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने सदन के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि अगर कल शाम को वो समय निकालें तो मैं महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको देना चाहता हूं। हम सदन के अंदर और सदन के बाहर भी चर्चा चाहते हैं।

पीएम मोदी ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जो बाहु पर वैक्सीन लगाते हैं , वही बाहुबली बनते हैं। इसलिए अगर बाहुबली बनना है तो वैक्सीन लगवाएं। अबतक 40 करोड़ लोग बाहुबली बन चुके हैं।