भारत सरकार की महारत्न कंपनी पॉवरग्रिड को मिला प्रतिष्ठित वैश्विक एटीडी अवार्ड

पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक महारत्न सीपीएसयू है. इस कंपनी को प्रतिष्ठित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी) 2021 बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसने दुनिया भर के 71 संगठनों में 8वां स्थान हासिल किया है। इस प्रकार यह पुरस्कार जीतने वाला एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम बन गया है और यह शीर्ष 20 कंपनियों में भारत की केवल दो कंपनियों में से एक है।

एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी, पूर्व में एएसटीडी) दुनिया की सबसे बड़ी एसोसिएशन है जो संगठनों में प्रतिभा विकसित करने के लिए समर्पित है। एटीडी के बेस्ट अवार्ड को कौशल विकास उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। वैश्विक कार्यक्रम उन संगठनों पर केंद्रित है जो प्रतिभा विकास के माध्यम से प्रतिष्ठान की सफलता को प्रदर्शित करते हैं।

पावरग्रिड को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रतिभा विकास विधियों और कायज़्क्रमों के पोषण में अपने अथक प्रयासों के लिए मिला है। पावरग्रिड में प्रतिभा विकास पहल पावरग्रिड एकेडमी ऑफ लीडरशिप (पीएएल) द्वारा संचालित है।

पीएएल पावरग्रिड का प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में अत्याधुनिक शिक्षण संस्थान है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ग्राहकों की जरूरतों की पूर्ति करता है। पीएएल में कर्मचारियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने, कर्मचारी उत्पादकता को बढ़ावा देने, कंपनी की संस्कृति को बेहतर एवं मजबूत बनाने के प्रशिक्षण और पहलों का आयोजन किया जाता है।