कोरोना से बचने प्रधानमंत्री ने दिया नया नारा, पीएम मोदी आज से शुरू करेंगे जन जागरूकता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध शुरू किए जा रहे जन आंदोलन के प्रति लोगों को एकजुट करने के लिए अभियान के शुभारंभ से पहले ट्वीट कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने नया नारा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमेशा याद रखें, मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो गज की दूरी’ रखें।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की कोविड-19 की लड़ाई लोगों को प्रेरित करती है और हमारे कोविड योद्धाओं से बहुत ताकत मिलती है। हमारे सामूहिक प्रयासों ने कई लोगों की जान बचाई है। हमें इस लड़ाई गति जारी रखनी होगी और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना होगा।