देश में आ रही कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी, बढ़ी रिकवरी दर

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बात है कि कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण 46,232 नए कोरोना मामले सामनेआये हैं।

जिसके बाद देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 90,50,597 पर पहुंच गए हैं। हालांकि इनमें से अब तक 84,78,124 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं पिछले चौबसी घंटे के दौरान कोरोना से 49,715 लोग स्वस्थ हुये हैं। देश में कोरोना संक्रमण के 4,39,747 एक्टिव केस हैं।

फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 93.62 प्रतिशत है। एक्टिव केस 5 प्रतिशत से भी कम है। वहीं आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 564 लोगों की मौत हुई है और अब तक कोरोना संक्रमण से 1,32,726 लोगों की मौत हो चुकी है।