Thursday, April 25, 2024
Homeभारतदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों में आ रही कमी

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में आ रही कमी

देश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में भी कमी हो रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 62,212 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 74,32,630 पर पहुंच गया है।

वहीं देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले घटकर 7,95,087 रह गए हैं। देश में सामने आए कुल कोरोना वायरस के मामलों में अब सिर्फ 10.69 प्रतिशत मामले ही एक्टिव रह गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 70,816 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से देश में 65,24,595 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर बढ़कर 87.78 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण से 837 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,12,998 लोगों की मौत हो चुकी है।

टॉप न्यूज