भारत में सैमसंग ने लांच किए गैलेक्सी एम सीरीज के दो किफायती स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में एम सीरीज के दो किफायती स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम 11 और सैमसंग गैलेक्सी एम 01 लांच कर दिये हैं। भारत में इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स के जारिए शुरू कर दी गई है।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम 11 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसे ब्लैक, मेटालिक ब्लू और वायलेट रंग में उतारा है।

वहीं गैलेक्सी एम 01 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसे ब्लैक, ब्लू और रेड रंग में उतारा है।

गैलेक्सी एम नैनो डुअल-सिम, 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। ऑक्टा-कोर SoC दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर शामिल है। जिसमें 115 डिग्री और f/2.2 एपर्चर का फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है। सेल्फी के लिए f/2.0 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ वी 4.2 और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

वहीं गैलेक्सी एम 01 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए नॉच डिजाइन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल नहीं है। इसके अलावा इसमें 5.7-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया। ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC दिया गया है। लेकिन फोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।