सैमसंग ने भारत में लांच किया 5000mAh बैटरी वाला किफायती स्मार्टफोन

मोबाइल निर्माता Samsung ने भारत में अपना नया किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 लांच कर दिया है। इसकी बिक्री 9 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी।

भारत में Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे भारत में ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड कलर में उतारा है।

डुअल नैनो सिम वाला Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 के साथ वन यूआई पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M02 में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M02 की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एनटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में 5,000 mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जिसे 10 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।