सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5G से लैस नया मिडरेंज स्मार्टफोन

सैमसंग ने अपना नया मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में Samsung Galaxy M32 5G की के 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिेएंट 20,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी उतारा है, लेकिन फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने इसे स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के माध्यम से 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे से की जाएगी। इसके साथ ही ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M32 5G में डुअल-सिम, एंड्रॉयड 11 आधारित OneUI 3.1, 6.5 इंच का एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से दिया गया है, जिसके साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M32 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर शामिल है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस आदि फ़ीचर दिए गए हैं। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। Samsung Galaxy M32 5G में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।