सैमसंग ने भारत में लांच किया नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31s

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम31s भारत में लांच कर दिया है।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम31s के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है तथा 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिेएंट की कीमत 21,499 रुपये रखी गईहै।

कंपनी ने इसे मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू रंग में उतारा है। इसकी बिक्री 6 अगस्त से स्मार्टफोन सैमसंग शॉप और अमेज़न इंडिया पर की जाएगी।

डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी एम31एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम31s क्वॉड रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Sony IMX682 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसे होल-पंच डिस्प्ले में जगह मिली है। कैमरा सेंसर  4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें स्लो मो वीडियो, एआर डूडल और एआर इमोजी फीचर दिए गए हैं। फोन के साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है। यह 25 वॉट बंडल्ड चार्जर के साथ आता है।