भारत में लॉन्च हुआ 6,000 एमएएच बैटरी से लैस सैमसंग का नया स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने ट्रिपल रियर कैमरा और 6,000 एमएएच बैटरी से लैस नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 2021 Edition भारत लांच कर दिया है। इसकी बिक्री 26 जुलाई को Amazon Prime Day सेल में की जाएगी, इसके अलावा Samsung.com और अन्य ऑफलाइन रिटेलर के माध्यम से इसकी बिक्री की जाएगी।

भारत में Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है तथा इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने यह फोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा है।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition में डुअल-सिम, एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI Core, 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 9611 SoC प्रोसेसर आदि फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy M21 2021 Edition में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M21 2021 Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक आदि दिए गए हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल है।