इस सप्ताह के प्रमुख व्रत एवं त्यौहार

इस सप्ताह 16 तारीख को भाई दूज एवं यम द्वितीया क्या त्यौहार है। पं अनिल पांडेय ने बताया कि इस दिन बहनें अपने भाई के लिए दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। इस दिन बहनों के घर पर खाने का विशेष महत्व है। इस दिन गोधन भी कूटा जाता है।

इसके अलावा 18 नवंबर को विनायक चतुर्थी है। 19 तारीख को पांडव पंचमी है। 20 तारीख को सूर्य षष्टि व्रत है। इसे छठ का व्रत भी कहते हैं। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस व्रत का विशेष महत्व है। पुत्र के स्वास्थ्य एवं लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है। यह 3 दिन का व्रत होता है। षष्टी की शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं।

22 तारीख को गोपाष्टमी का व्रत है। इस दिन गोवंश को स्नान कराकर पूजन किया जाता है।

17 तारीख को मुनि विश्वामित्र जयंती और संत तुकोजी जयंती है। 19 को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती है। 21 को संत जलाराम बापा की जयंती है और 22 को वीर दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि है।