शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव: 464 अंक लुढ़का सेंसेक्स

share market live

घरेलू शेयर बाजार में आज मंगलवार को बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है।

आज शुरू हुये कारोबार में सेंसेक्स में लगभग 464 अंकों की गिरावट है और यह 49,038 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों की कमजोरी है और यह 14792 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में कर रहे हैं, जबकि 6 शेयर हरे निशान में हैं। आज बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है, हालांकि फार्मा शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है।