युवाओं के लिए शिवराज सरकार ने लॉन्च की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लॉन्च की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज कैबिनेट ने बेरोजगार युवाओं के लिए “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत अलग-अलग तरह के लगभग 700 क्षेत्रों में युवाओं को दक्ष किया जाएगा और उन्हें 10 हजार रुपये तक स्टायपेंड भी दिया जाएगा।

सीएम चौहान ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ योजना में युवा बेटे-बेटी काम सीखेंगे और साथ में ₹8 हजार से ₹10 हजार तक प्रतिमाह कमायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता बेमानी है। बच्चों को काम सिखायेंगे, इसके बदले उन्हें पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए प्रसन्नता का विषय है कि बीपीसीएल ने मध्यप्रदेश में 49 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश बीना रिफायनरी के आसपास के क्षेत्र में होगा। इससे प्रदेश में नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे और हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं।