मुहूर्त ट्रेडिंग में उछले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 195 अंकों की तेजी

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली। शनिवार को लगभग 1 घंटे तक दीवाली पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुले शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज किया गया।

संवत 2077 का शुभारंभ शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छा रही है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया और अंत में क्लोजिंग भी आलटाइम हाई रही।

मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी ने 12800 का स्तर पार कर लिया, साथ ही सेंसेक्स भी 43800 के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 195 अंकों की तेजी रही है और यह 43,638 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 51 अंक मजबूत होकर 12771 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार में चौतरफा तेजी देखी गई है. आईटी, बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में खरीददारी रही है। मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में तेजी रही है। वहीं निफ्टी पर सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।