टीम इंडिया ने किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप: अंतिम वनडे में 96 रनों से हराया

भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 265 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम 169 रनों पर ढेर हो गई। भारत की जीत में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पैंट ने शानदार अर्धशतक लगाए। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया, ऋषभ पंत ने भी 56 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

गेंदबाजी में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत की ओर से सिराज और कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं कुलदीप, दीपक चाहर को 2-2 विकेट मिले। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 34 और ओडीन स्मिथ ने 36 रनों की पारी खेली। बाकी कोई बल्लेबाज टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने ठहर नहीं सका।