शिकायत के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा जल्द बदलेगी कंपनी का लोगो

अवेस्ता फाउंडेशन नाम के एनजीओ की फाउंडर नाज पटेल ने मिंत्रा कंपनी के लोगो को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बतायाा था।

ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा जल्द ही अपना लोगो को बदलने जा रही है। गौरतलब है कि मुंबई में अवेस्ता फाउंडेशन नाम के एनजीओ की फाउंडर नाज पटेल ने मिंत्रा कंपनी के लोगो को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बतायाा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुबंई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग में नाज पटेल ने पिछले साल दिसंबर में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें मिंत्रा कंपनी का लोगो हटाने और कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। नाज पटेल ने आरोप लगाया था कि पुराना लोगो नग्न महिला के समान है।

इसके बाद मुबंई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग ने मिंत्रा को एक ईमेल भेजा था। जिसमें कंपनी को शिकायत के बारे में सूचना दी गई थी। शिकायत का जवाब देते हुए फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा था कि कंपनी एक महीने के समय में अपना लोगो बदल देगी।

डिप्टी कमीश्नर ऑफ पुलिस (साइबर क्राइम) रश्मि करंदीकर ने कहा कि मामले में एक शिकायतकर्ता साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के पास आई। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिकायत के बाद मिंत्रा के साथ एक बैठक बुलाई, वे आए और लोगो को बदलने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्होंने इस पर एक ई-मेल भी भेजा।

वहीं अवेस्ता फाउंडेशन ने एक ट्वीट कर कहा कि हमारे फाउंडर को शुभकामनाएं। उन्होंने जो किया वो असंभव लग रहा था। सभी लोगों का समर्थन के लिए धन्यवाद। प्रतिक्रिया से वे बहुत खुश हैं। मिंत्रा को लाखों महिलाओं की भावनाओं का सम्मान और चिंताओं को सुलझाने के लिए धन्यवाद।