ट्राई का मोबाइल यूजर को तोहफ़ा, एसएमएस सुविधा पर आया ये बड़ा निर्णय

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने देश के करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अब एक दिन में मुफ्त एसएमएस भेजने की अधिकतम सीमा को खत्म कर दिया है। अब मोबाइल उपभोक्ता दिन भर में चाहे जितने भी एसएमएस मुफ्त में भेज सकते हैं, अभी तक ये सीमा 100 एसएमएस प्रतिदिन थी।
गौरतलब है कि देश में मोबाइल यूजर अभी तक एक दिन में सिर्फ 100 एसएमएस ही भेज पाते थे। इसके बाद उनको प्रति एसएमएस 50 पैसा शुल्क देना होता था. ट्राई ने इसके लिए टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ में 65वां संशोधन कर इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ट्राई द्वारा 2012 में लागू हुए इस नियम के तहत मोबाइल यूजर एक दिन में 100 एसएमएस ही कर पाते थे। इसके बाद उन्हें 50 पैसे प्रति एसएमएस शुल्क देना होता था।
इसके लिए उपभोक्ताओं के पास पहुंचने वाले फालतू अवांछित कमर्शियल मैसेज पर रोकथाम लगाने का कारण बताया गया था। लेकिन अब ट्राई ने कहा है कि स्पैम मैसेज को रोकने के लिए अब पर्याप्त टेक्नोलॉजी आ चुकी है।
इसके अलावा अब मोबाइल यूजर ट्राई की डू नॉट डिस्टर्ब की सर्विस के जरिए यूजर्स अपने नंबर पर आने वाले विज्ञापन संबंधी मैसेज को रोक सकते हैं।

https://twitter.com/TRAI/status/1268134333820395520?s=19