ट्विटर चीफ एलन मस्क ने किया ब्लू टिक मार्क हटाने की नई डेडलाइन का ऐलान

ट्विटर चीफ एलन मस्क ने पुराने ब्लू टिक चेकमार्क हटाने की नई डेडलाइन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक ट्विट कर लीगेसी ब्लू चेक हटाने की डेडलाइन बता दी है। गौरतलब है कि ट्विटर की बागडोर संभालते ही एलन मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को चार्जेबल कर दिया था और ट्विटर अब पुराने तरीके से हासिल किए ब्लू टिक को वापस ले लेगा। अब अगर किसी को अपना ब्लू टिक बचाए रखना है तो इसके लिए उसे ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

ट्विटर के चीफ एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि लीगेसी ब्लू चेक को हटाने की फाइनल डेट 4/20 है। हालांकि इससे पहले ट्विटर ने लीगेसी ब्लू टिक हटाने के लिए सबसे पहले 1 अप्रैल की डेडलाइन घोषित की थी। लेकिन अब एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए 4/20 की फाइनल डेट बताई है। 20 अप्रैल से ब्लू टिक चेकमार्क वाले यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा और केवल वो यूजर्स ही इसे रख पाएंगे जो ट्विटर ब्लू के सदस्य होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने 2009 में ट्विटर ने ब्लू टिक मार्क देने की शुरुआत की थी और इसके जरिए मशहूर हस्तियों के अकाउंट को सत्यापित दिखाने वाला ब्लू टिक दिया जाने लगा। पहले कंपनी पहले ब्लू टिक के लिए चार्ज नहीं लेती थी, पर एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनते ही उन्होंने ट्विटर की इस सर्विस के लिए फीस वसूलने का ऐलान कर दिया था।

भारत में वेब ट्विटर यूजर को ब्लू टिक के लिए प्रति माह 650 रुपए चार्ज देना होगा। जबकि एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल उपकरणों पर ट्विटर चलाने वाले यूजरों को 900 रुपए प्रतिमाह का शुल्क देना होगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्विटर भारत में प्रति वर्ष 6,800 रुपये की रियायती वार्षिक योजना भी पेश की है, जो लगभग 566.67 रुपये प्रति माह है।