धोखे तुमसे हमने खाये
सन इकसठ हम भूल ना पाये
ओछी हरकत फिर कर डाली
ऐसी फैला दी महामारी
अब छप्पन इंच करेगा कमाल
होगा ड्रेगन अब बुरा हाल
मोटा भाई करे विचार
देखें कैसे तेरा चलता बाजार
भारत हार नहीं मानेगा
तुझको तुकडों में बांटेगा
दुनिया से तूने लिया पंगा
भारत कर देगा तुझको नंगा
नाम ना होगा लेने वाला
हिन्द देश की देखो ज्वाला
तुझको तेरे ही मारेंगे
लोक तंत्र को ला देंगे
साह लायेगा भूचाल
हो जायेगी सीधी चाल
लोक तंत्र की देखो ताकत
आयेगी अब तेरी आफत
खुन हमारा उबल रहा है
चीनी तुझको कोस रहा है
अब ना होगा तेरा व्यापार
समेट ले जा तू अपनी बाजार
-वीरेन्द्र तोमर