कई रोज़ से कोई ग़म नहीं
आँचल का कोर भी नम नहीं
वो कसक वो खलिश रही नहीं
वो आह में भी अब दम नहीं
तुझे भूलने की जो थीं कोशिशें
मुझे रास आ गयीं जाने-मन
अब ख्वाब में कहीं तुम नहीं
वो सिसकते हुए भी हम नहीं
चलो फिर से जीने की चाह हो
नई सुबह हो नई शाम हो
तेरे शहर को अब सलाम है
चलें अब उधर को कदम नहीं
वो जो मोम मुझमे था पिघल गया
जो दरिया उछला था जम गया
अब कोई रंज है न ख़ुलूस है
कई रोज़ से कोई ग़म नहीं
-मञ्जूषा