पथभ्रष्ट: अनुजीत ‘इकबाल’

अनुजीत इकबाल
लखनऊ

मध्य मार्ग के थकित सूत्र और
जन्म मरण की तिब्बती पुस्तकें लेकर चलना श्रेयकर था
लेकिन कोई था जो इन सबसे व्यापक था
जिसे किसी साक्ष्य या प्रमाण की आवश्यकता नहीं थी
जिसके स्मरण में मन, बुद्धि, चित्त समग्रता से डूबे रहे
और आकाश की भंगिमाओं में उसका सुंदर चेहरा उभरता रहा 
‘वो’ जो केवल मेरी संपदा था-
जिस पर सदैव रहस्य की झीनी चादर पड़ी रही

प्रेम की सभ्यता प्रतिष्ठित हुई
और उसके दृष्टि स्पर्श से देह का मार्जन हुआ
लिखा तो बहुत उस पर लेकिन
संबोधन में सदैव असमंजस बना रहा

यह एक निहायत ही गूढ़ संयोजन था जीवन का
उस की आवाज भर सुन लेने से
छंदशास्त्र की समस्त रागिनियाँ निरर्थक हो जातीं

रास्ते पर चलना जीवन में भटक जाने का पर्याय था
इसलिए मैं उसके प्रेम में पूर्णतया पथभ्रष्ट थी
नियमनिष्ठ तो बिल्कुल भी नहीं
सभ्यता, शिष्टता, संस्कार के दहन के उपरांत
जिस दिन मैंने पृथ्वी का लास्य
निष्कवच सूर्य को दिखाने के लिए
रंगमहल के सात द्वार
उस प्रेयस का हाथ थाम कर पार किये थे
उस दिन नक्षत्रों की गति अचंभे में पड़ गई थी
और चटक गई थी गर्भगृह में स्थापित
एक देवमूर्ति

परिचय

अनुजीत ‘इकबाल’
पता- मकान नम्बर 4, राम रहीम एस्टेट,
मलाक रेलवे क्रोसिंग के पास, नीलमथा,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश- 226002
ईमेल: [email protected]

चार किताबें प्रकाशित

● Radical English for Nurses
● Applied Grammar and Composition
● The Inner Shrine {Novel}
● Psychology and Psychiatry for Nurses
(भूतपूर्व अंग्रेजी प्रवक्ता)

सम्मान

● 2018 -लखनऊ में 16 वें पुस्तक मेले द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अंग्रेजी
कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं सम्मान।
● 2019- लखनऊ में 17वें पुस्तक मेले द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की हिंदी
कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं सम्मान
● 2020- राष्ट्रीय पुस्तक मेले में अंग्रेजी कविता में प्रथम स्थान
● विभिन्न संस्थाओं द्वारा लेखन, पेंटिंग और योग के लिए 85 से अधिक सम्मान पत्र
प्रकाशन

देश विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में कविताओं का प्रकाशन, जिनमें
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा की “स्त्रवंति”, भारतीय भाषा परिषद की “वागर्थ”,
गर्भनाल पत्रिका, जानकीपुल, पोषम पा, विभोम स्वर, नवभारत टाईम्स, हम
हिंदुस्तानी अमेरिका, हिंदी अब्रॉड कैनेडा, साहित्य कुंज कैनेडा इत्यादि

शौक

●अंग्रेजी एवं हिंदी की कविता, कहानियां लिखना
● ऐक्रेलिक पेंटिंग बनाना {आध्यात्म पर}
● शास्त्रीय संगीत सुनना
● अष्टांग योग