Sunday, December 10, 2023
Homeसाहित्यकविताएक ख़त- श्वेता सिन्हा

एक ख़त- श्वेता सिन्हा

विज्ञापन

सोये ख्वाबों को जगाकर चल दिए
आग मोहब्बत की जलाकर चल दिए

खुशबू से भर गयी गलियाँ दिल की
एक ख़त सिरहाने दबाकर चल दिये

विज्ञापन

रात भर चाँद करता रहा पहरेदारी
चुपके से आके नींद चुराकर चल दिये

दिल की दीवारों पे कोई रंग न चढ़ा
वो अपनी तस्वीर लगाकर चल दिये

उन निगाहों की आवारगी क्या कहे
दिल धड़का के चैन चुराकर चल दिये

बनके मेहमां ठहरे पल दो पल ही
उम्रभर की याद थमाकर चल दिये

-श्वेता सिन्हा

विज्ञापन

RELATED ARTICLES

भारत-इजराइल मित्रता- औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के नए युग का...

0
भारत और इजराइल के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत विज्ञान...