Thursday, December 7, 2023
Homeसाहित्यकविताचाँद उतर आया- राजीव कुमार झा

चाँद उतर आया- राजीव कुमार झा

विज्ञापन

आधी रात है
हम जाग गये अब
तत्पर होकर
उमग रही सांस साँझ से
नींद से बाहर आकर
सितारों ने तुमको पास बुलाया
कहीं दूर नदी में
चाँद उतर आया
फिर उसी हवा ने
गले लगाया
यह अधीर मन कितना चंचल है
उतना ही कोमल है
अब यह आकाश ही
अंबर है
अभी बहती एक नदी आयी है
उसके मीठे पानी का कलकल स्वर
गहन नींद में
तुम सोयी हो
सिरहाने पर सपनों का सौगात समेटे
सारे मन में किसको आज समेटे

-राजीव कुमार झा

विज्ञापन

RELATED ARTICLES

बातूनी दुनिया में बातें: वंदना मिश्रा

0
प्रोफेसर वंदना मिश्राहिन्दी विभागGD बिनानी कॉलेजमिर्ज़ापुर- 231001 अब ट्रेन में सामने बैठे सहयात्री सेबातें करना आसान नहींआप पूछें, कहाँ जा रहे हैं? तो संभवतःउसे याद...