सम्मोहन: डॉ. शबनम आलम

डॉ. शबनम आलम
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

भ्रामक लफ़्फ़ाज़ों से
कर लो भ्रमित आवाम को
अभी आवाम सम्मोहित है
तुम्हारे वाग्जाल में
जब टूटेगा सम्मोहन
तब लफ़्फ़ाज़ों और वाग्जालों का
न होगा कोई असर
क्योंकि, सम्मोहन के बाद
जब जागृत होती है चेतना
तब यथार्थ से पाला पड़ता है
फिर आवाम को समझ आ पाती है
लफ़्फ़ाज़ों और वाग्जालों से
पेट नहीं भरते! नौकरी नहीं मिलती
खेती नहीं होती! और न हीं
देश चलता है