किताबें: आशा

आशा
सहायक प्राध्यापिका
गुरु नानक खालसा कालेज फॉर विमेन,
लुधियाना, पंजाब

हमारी किताबों में खज़ाना ही खज़ाना है,
यह एक ऐसा खज़ाना है, जो अमूल्य है

हर पन्ने में भण्डार भरा है ज्ञान का,
इन्हें ही पढ़कर हम डॉक्टर, इंजीनियर,
आईएएस अफसर और वैज्ञानिक हैं बन जाते

इस ज्ञान भरे भंडार में ऐसे मोती हैं,
जो हर गुरु और शिष्य को सच्चे मित्र है बना लेते

सच्ची दोस्ती, प्यार, मोहब्बत की बात करुँ,
बस किताबों से एक बार नाता जोड़ लो यारों,
इनसे बढ़कर कोई वफादार नहीं संसार में

कोई पीर, फकीर, मौलवी हो या पण्डित,
इनके ज्ञान को बढ़ाया इन किताबों ने

ना जाने इन किताबों से मुझें
इतना लगाव कैसे हो गया,
पढूं न इन्हें तो चैन नहीं मिलता

लगता है वास्ता इनसे कई सदियों से है मेरा,
क्योंकि इनको पढ़े बिना मेरा
दिन भी अच्छा नहीं बीतता

जिस दिन इनको पढ़ लेती हूँ,
चैन और सुकून है मिल जाता

कर लो दोस्ती यारों इन किताबों से एक बार
आप के जीवन में ज्ञान ही ज्ञान फैल जाएगा
आपका भविष्य उज्जवल हो जाएगा

हमारी किताबों में खज़ाना ही खज़ाना है