Thursday, December 26, 2024

मम्मा तुम अब वापस आओ: अंकुर सिंह

अंकुर सिंह
हरदासीपुर, चंदवक
जौनपुर, उ. प्र. -222129.
मोबाइल – 8367782654.
व्हाट्सअप- 8792257267.
ईमेल –[email protected]

मम्मा तुम अब वापस आओ,
अपने लड्डू को गले लगाओ ।
अगर हुई है पप्पा से तू तू मैं मैं,
उससे तुम मुझे ना बिसराओं।।

पप्पा माफी मांगे तो माफ करना,
आंख दिखा उनको वार्न करना।
आपसी झगड़े में मम्मा पप्पा,
अपने लड्डू को भूल ना जाना।।

पप्पा ने कहा यदि कुछ मम्मा को,
या मम्मा ने कुछ कहा पप्पा को।
भूल कहासुनी में कही बातों को,
प्यार देना अपने इस लड्डू को।

मम्मा पप्पा आपसी झगड़ों से,
मैं होऊंगा एक प्रेम से वंचित।
मां मैं हूं आप दोनों का लड्डू ,
क्यों रहूं फिर प्रेम से बंधित ।।

पप्पा मम्मा रिश्ते तोड़ने के पहले,
इस लड्डू का ख्याल कर लेना ।
सपने देखें थे आपने जो मेरे संग,
मिलकर उसे पूरा कर देना।

मम्मा मेरे खातिर रिश्ते ना तोड़ो,
बात कर पप्पा से रिश्ते जोड़ों ।
माफी मांग रहे पप्पा किए की,
प्लीज मेरे खातिर प्रेम से बोलो ।।

मम्मा मैं हूं नादान सा बालक,
झगड़े में मुझे छोड़ ना जाओ ।
अपने लड्डू के सपनों खातिर,
मम्मा तुम अब वापस आओ ।।

(यहां लड्डू एक छोटा बालक है, जो मां बाप से एक अनुरोध कर रहा है कि उसके खातिर अपने रिश्ते कभी ना तोड़े)

ये भी पढ़ें

नवीनतम