गायब हो जाना: वंदना पराशर

वंदना पराशर

गायब हो जाना
एक पूरी प्रक्रिया है
जो दहशत पैदा करती है
यह अचानक नहीं होता
मानचित्र से
कई देश गायब हो गए
शहर से, गांव से
कई लोग गायब हो गए
आंगन से
कई चिड़िया गायब हो गई
अब बुलाने पर भी
कभी नहीं आती
ठीक उसी तरह
जैसे,
वाक्यों के बीच से
शब्द गायब हो रहे हैं
लाइब्रेरी में धूल फांकते
शब्दकोश में भी
कई बार उन शब्दों को ढूंढा
अफसोस,
कहीं नज़र नहीं आया
शायद दीमक ने उसे चाट लिया
जुब़ान भी अब
उन शब्दों का उच्चारण
भूलने लगी है
यह गायब हो जाना
बहुत ही खौफनाक खेल है
जो दहशत पैदा करता है