Sunday, January 19, 2025

प्रश्न: वंदना मिश्रा

वंदना मिश्रा

अकेले रहने वालों से
प्रश्न
सिर्फ़

आप करते क्या है घर में?
से
करेंगे ही क्या घर में?

तक का सफ़र तय करते हैं।

ऐसे में आप
कामों की फेहरिस्त
न बता कर,

बोल दें कि “आराम करेंगे“
तो बदतमीज़
क्यों न कहा जाए आपको!

ये भी पढ़ें

नवीनतम