केंद्र सरकार का दिवाली तोहफा: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती

केंद्र सरकार ने दिवाली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल में उत्पाद शुल्क में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद अब देश में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की भारी कमी आ जाएगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। वहीं आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों को भी महंगे डीजल से राहत मिलेगी। साथ ही इसके बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।