Micromax ने लांच किया फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस किफायती स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने देश में अपना नया स्मार्टफोन Micromax In Note 2 लॉन्च कर दिया है। देश में  Micromax In Note 2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 13,490 रुपये रखी गई है। Micromax In Note 2 को बाजार में ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 30 जनवरी से Flipkart और Micromaxinfo.com वेबसाइट के जरिए दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

डुअल-सिम (नैनो) ऑप्शन के साथ आने वाला Micromax In Note 2 एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं।

फोटोग्राफी के लिए Micromax In Note 2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।  सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। 

Micromax In Note 2 की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। स्मार्टफोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, वहीं इसका डायमेंशन 159.9×74.3×8.34mm और भार 205 ग्राम है।