Tuesday, December 24, 2024
Homeइन्फोप्रख्यात कृषि वैज्ञानिक ने दी वैल्यू एडिशन के साथ किसानों को समृद्ध...

प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक ने दी वैल्यू एडिशन के साथ किसानों को समृद्ध बनाने सरकार की योजनाओं की जानकारी

जबलपुर में आयोजित चार दिवसीय महाकौशल विज्ञान मेले के तीसरे दिन आज “कृषि एवं कृषक” सत्र में प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, अध्यक्ष कृषि अनुसन्धान बोर्ड, कृषि सचिव, भारत सरकार का प्रेजेंटेशन के साथ खेती में वैल्यू एडिशन (मूल्य संवर्धन) के साथ किसानों को समृद्ध बनाने सरकार की योजनाओ की जानकारियां युक्त प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ।

सत्र की अध्यक्षता करते भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में भारत सरकार से कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाने एवं किसान हितैषी प्रभावी नीतियों के निर्धारण की मांग के साथ किसानों की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

इस अवसर पर महाकोशल विज्ञान परिषद द्वारा केके अग्रवाल के सम्मान के माध्यम से समस्त कृषक समुदाय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात जिले के कृषक प्रतिनिधियों ने संजय कुमार से भेंट कर किसानों की महती समस्यााओं से उन्हे अवगत करा कर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर सुभाष चंद्रा, रूपेंद्र पटेल, प्रमोद मरवाहा, अनिल चिले, रामकिशन पटेल, डॉ प्रकाश दुबे, जितेंद्र देसी, अनिता शुक्ला, प्रदीप पटेल, प्रमोद सिंघई, सौरभ शंकर दुबे, ब्रजेश पाल आदि बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर