विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में आयोजित कार्यशाला में नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह ने नगर वासियों से पर्यटकों के प्रति विनम्र व्यवहार रखने की अपील करते हुए कहा कि भेड़ाघाट के साथ पर्यटकों के मन में जबलपुरवासियों की भी अच्छी छवि बनना जरूरी है।
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) की महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत भेड़ाघाट में महिला पर्यटकों की सुरक्षा पर केंद्रित कार्यशाला के मुख्य अतिथि, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि भेड़ाघाट आने वाली महिला पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कौशल विकास प्रशिक्षित स्ट्रीट वेंडर महिलाओं को और सक्रियता दिखानी होगी ताकि भेड़ाघाट पहुंचने वाली महिला पर्यटक स्वयं को असुरक्षित न महसूस करे।
नगर परिषद भेड़ाघाट के सीएमओ विक्रम झरिया ने धुआंधार स्थल को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने में जन समूह को सक्रिय होने के लिए कहा। नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह ने कहा कि भेड़ाघाट आने वाले सभी पर्यटकों को सही जानकारी देना उनके साथ कुशल व्यवहार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इससे यहां पहुंचने वाले पर्यटक जबलपुर और भेड़ाघाट की सुंदर छवि लेकर जाएं।
बायपास संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के समापन पर सभी प्रशिक्षित महिलाओं को कैनोपी छाते वितरित किए गए एवं महिलाओं ने जागरूकता रैली भी निकली। कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष जगदीश दहिया, परियोजना समन्वयक प्रकाश राय तथा आनंदिता ठाकुर की सहभागिता रही।