Thursday, January 23, 2025
Homeजन-मनजबलपुर में मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों के पैनल के लिये आवेदन आमंत्रित,...

जबलपुर में मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों के पैनल के लिये आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि से पहले यहां करें संपर्क

जबलपुर में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्कूल कॉलेजों में कैरियर काउंसलिंग का कार्य करने के लिए मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाए जाने की कार्ययोजना है। इसके विभाग द्वारा टीवी टावर कटंगा के समीप स्थित जिला रोजगार कार्यालय चौथी मंजिल उद्योग भवन में 30 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उपसंचालक रोजगार एमएस मरकाम ने बताया कि आवेदकों का चयन कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। आवेदकों के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त डिग्री, डिप्लोमा अथवा स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा और मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग का पर्याप्त अनुभव होना आवश्यक है।

साथ ही उन्हें बैंकिंग, रेलवे, सेना, शासकीय भर्ती परीक्षाओं, शिक्षा छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा, विशेष शिक्षा, अध्ययन, सूचना तकनीक, स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी, उद्योग संवर्धन एवं ऋण परियोजना रिपोर्ट का ज्ञान तथा व्यावसायिक मार्गदर्शन के क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव होना भी आवश्यक है। मार्गदर्शन के क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव रखने वाले एवं कंप्यूटर पर समस्त कार्य करने वाले दक्ष आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदकों को कैरियर काउंसलिंग का कार्य करने वाले अनुभवी स्किल मनोवैज्ञानिक परीक्षण में दक्ष एवं विषय विशेषज्ञों के लिए संबंधित विषय का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। श्री मरकाम के मुताबिक चयन के बाद कोई मनोवैज्ञानिक या विषय विशेषज्ञ पूर्व सूचना दिए बगैर काउंसलिंग में अनुपस्थित रहते हैं तो उनका नाम पैनल से हटा दिया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों की निश्चित समयावधि के लिए पैनल तैयार की जायेगी। इसलिए पैनल द्वारा की गई काउंसलिंग दिवसों के आधार पर निर्धारित दर से मानदेय भुगतान किया जायेगा। यह वेतन आधारित पद नहीं है। इसलिए नियुक्ति के लिए किसी भी प्रकार का दावा अमान्य होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर