Wednesday, January 22, 2025
Homeजन-मनजबलपुर के कैप्टन टीएस बसूर शौर्यता के लिए पोर्ट ब्लेयर में सम्मानित

जबलपुर के कैप्टन टीएस बसूर शौर्यता के लिए पोर्ट ब्लेयर में सम्मानित

देश की रक्षा के लिए जांबाज शौर्यता का प्रदर्शन करने में जबलपुर के सैन्य अध‍िकारियों की लंबी परम्परा है। इस परम्परा में उस समय एक कड़ी उस समय जुड़ गई जब श्री विजया पुरम (पोर्ट ब्लेयर) में 59 वें मनानी दिवस समारोह में जबलपुर निवासी प्रथम गोरखा राइफल्स (मालौन रेजिमेंट) में पदस्थ रहे कैप्टन टीएस बसूर को पिछले दिनों उनके शौर्य के लिए सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कैप्टन टीएस बसूर ने प्रथम गोरखा राइफल्स (मालौन रेजिमेंट) में अपनी पदस्थापना के समय 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जम्मू कश्मीर के अखनूर में अपनी टुकड़ी के साथ वीरतापूर्वक लड़ते हुए पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए मनानी को मुक्त कराया था। उल्लेखनीय है कि श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) में यूनिट द्वारा मनानी पर कब्जा करने और युद्ध सम्मान ‘कालीधर’ जम्मू व कश्मीर 1965 से सम्मानित होने पर 59वें मनानी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में कैप्टन टीएस बसूर के साथ मनानी ऑपरेशन में भाग लेने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन लेले, मेजर जनरल बसंत सिंह वाईएसएम, एवीएसएम सहित अन्य सेना के अध‍िकारियों व सैनिकों ने भाग लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर